सिनेमा घरों के लिए भटक रही सनी की फिल्म

मुंबई। बीती 22 अप्रैल को सनी लियोन अभिनीत फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन अब इसका प्रदर्शन एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। यह फिल्म अब 29 अप्रैल से देखने को मिलेगी। फिल्म ट्रेड से जुड़े लोगों का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि सनी की फिल्म के लिए सिनेमाघर उपलब्ध नहीं है।
आठ अप्रैल को ‘द जंगल बुक’ और 15 अप्रैल को ‘फैन’ रिलीज हुई। दोनों ही फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 22 अप्रैल वाले सप्ताह में भी सिनेमाघर वाले इन दोनों फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा शो देना चाहते हैं। लिहाजा सनी की फिल्म को बहुत कम शो मिलेंगे। सिनेमाघर मालिकों का मानना है कि सनी की फिल्म की तुलना में द जंगल बुक और फैन को ज्यादा दर्शक मिलेंगे और वे इन फिल्मों को ज्यादा शो देंगे।
सनी लियोन की पिछली कुछ फिल्में एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है और मस्तीजादे बॉक्स ऑफिस पर नरम रही थी। इन फिल्मों को ज्यादा दर्शक नहीं मिले थे इसलिए सनी को बॉक्स ऑफिस पर हॉट स्टार नहीं माना जा रहा है।
इसी कारण सिनेमाघर मालिकों की ‘वन नाइट स्टैंड’ में कम रूचि है। 29 अप्रैल वाले सप्ताह में वे ज्यादा शो दे सकते हैं इसलिए फिल्म के निर्माता ने एक सप्ताह के लिए फिल्म को आगे बढ़ा दिया है।