Breaking NewsUttarakhand

हमारी चैपाल न्यूज पोर्टल कार्यालय का उद्घाटन

देहरादून। सोमवार को मीडिया प्रभारी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार राजीव जैन द्वारा घण्टाघर स्थित घोसी गली में हमारी चैपाल प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया न्यूज पोर्टल कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजीव जैन द्वारा हमारी चैपाल परिवार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस युग मेें न्यूज पोर्टल का अपना एक मुकाम है। आज का युवा ही नहीं हर उम्र का व्यक्ति सोशल मीडिया पर सक्र्रिय है। आने वाले समय में न्यूज पोर्टल ऊंचाईयों को छुऐगा।

उन्होंने कहा जो जानकारी हमें समाचार पत्रों के माध्यम से अगले दिन मिलती थीं आज वो सोशल मीडिया पर तुरन्त उपलब्ध हो जाती है। हाल के कुछ दिनों में समाज के भीतर सोशल मीडिया के द्वारा काफी बदलाव आया है। सोशल मीडिया का असर हमारे समाज पर तेजी से पड़ता दिखायी दे रहा है। यह बदलाव हमारे समाज के लिए एक सार्थक पहल ही है। सोशल मीडिया देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का कार्य कर रहा जो देश की तरक्की के लिए एक शुभसंकेत ही है।

Advertisements
Ad 13

इस अवसर पर हमारी चैपाल प्रिंट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया न्यूज पोर्टल के संपादक विकास गर्ग ने कहा कि हमारी चैपाल न्यूज पोर्टल में सामाजिक, आर्थिक, भौगोलिक, राजनीतिक एवं उत्तराखण्ड के विभिन्न मुद्दों पर समाचार प्रकाशित किये जायेंगे। न्यूज पोर्टल किसी भी एक दल की पैरौकारी नहीं करेगा। हर समाज, हर वर्ग के मुद्दों को उठाने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर उन्होंने राजीव जैन का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्री जैन का हमें भरपूर सहयोग मिलता रहा है।

इस अवसर पर त्रिलोक चन्द्र, पीसी वर्मा,  नरेश मनोचा, सुरेन्द्र मोघा, आलोक शर्मा विरेश रोहिला, एम.एल. गुप्ता, कमल नयन गोयल, महेश नारायण, दीपक धीमान, अजय मित्तल, विनित गुप्ता, अजय कुमार, अर्जुन सिंह रोहिला एवं दीपक लोधी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button