Breaking NewsUttarakhand

फरार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

देहरादून। पिछले काफी दिनों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहे दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सहसपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दो आरोपियों को हरर्बटपुर से गिरफ्तार किया। मामले में छह आरोपियों में से नूरजहां को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि अन्य अभी फरार चल रहे हैं।

गौरतलब है कि थाना सहसपुर के ढाकी उस्मानपुर गांव में शादाब अली पुत्र शफीक ने 30 जून 16 को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। एक जुलाई को उसकी महंत इंदिरेश अस्पताल में मौत हो गयी थी। मृतक के पिता शफीक अहमद ने पुलिस को 10 जुलाई को दी तहरीर में पुत्रवधु व उसके मायकेवालों के खिलाफ शादाब को प्रताड़ित करन आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। जिसपर पुलिस ने अमरीन पुत्री वशीर, वशीर पुत्र अज्ञात, नूरजहां पत्नी वशीर, आमिर खान उर्फ बिल्लू पुत्र वशीर सभी निवासीगण रामपुर बंजारण हिमाचल, इसरार पुत्र हाफिज निवासी नवादा हिमाचल प्रदेश, अमीर खान पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मिस्सरवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार दोपहर के समय पुलिस ने दो आरोपियों आमिर पुत्र वशीर निवासी रामपुर बंजारण व आमीर पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मिस्सरवाला हिमाचल प्रदेश को हरबर्टपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि फरार चल रहे तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही अन्य आरोपी भी कानून की गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button