वियतनाम की एक दिवसीय यात्रा पर मोदी
हनोई। इस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वियतनाम की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां भव्य राष्ट्रपति भवन के सामने आज सुबह औपचारिक स्वागत किया गया। पिछले 15 वर्षों में इस कम्युनिस्ट देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांत ने किया। मोदी वियतनाम की एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार रात यहां पहुंचे थे। वह जी-20 वार्ताओं में शामिल होने के लिए आज शाम चीन रवाना हो जाएंगे।
सुनहरी लटकन वाली सफेद वर्दी और काले गम्बूट पहने सशस्त्र बलों के बैंड ने भारत और वियतनाम का राष्ट्रगान बजाया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मेजबान देश के तीनों सशस्त्र बलों के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। भूरी जैकेट के साथ सफेद चूड़ीदार कुर्ता पहने मोदी को इसके तत्काल बाद भवन के पास स्थित उस पारंपरिक मकान में ले जाया गया जहां वियतनाम के प्रिय नेता हो ची मिन्ह 1958 से 1969 के दौरान रके थे। उन्हें वियतनाम के राष्ट्रपति ने भवन दिखाया। बाद में मोदी वियतनाम के अपने समकक्ष न्गुयेन शुआन फुक से वार्ता करेंगे।