Breaking NewsNational

देशभर में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2,994 नए मामले, इतने प्रतिशत बढ़ी संक्रमण की दर

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में दो-दो मरीजों की, जबकि गुजरात में एक मरीज की मौत हुई।

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,18,781 पर पहुंच गई है। वहीं, संक्रमण से 9 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई है।

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 98.77 प्रतिशत

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में दो-दो मरीजों की, जबकि गुजरात में एक मरीज की मौत हुई। इसके अलावा, केरल द्वारा कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों को क्रॉसचेक करने के बाद मृतकों की लिस्ट में दो और मामले जोड़े गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कोरोना संक्रमण की दर 2.09 प्रतिशत
आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.09 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

कल दर्ज हुए थे 3,095 नए मामले
बता दें कि कल शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,095 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,15,786 हो गई थी। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,208 पर पहुंच गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button