हयूमन राइट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मनाया ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’
देहरादून। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर देहरादून में हयूमन राईट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन नामक संगठन के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजधानी दून के तिब्बती मार्केट स्थित एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर हयूमन राईट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान अहमद ने अपने सम्बोधन में संगठन के कार्यों को विस्तार से बताया और वर्तमान परिस्थितियों में मानवाधिकार को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि जैसे मनुष्य के लिए हवा पानी और रौशनी जरूरी है ठीक वैसे ही समाज में मानवाधिकार की भी आवश्यकता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे नगर निगम देहरादून के मेयर विनोद चमोली ने कहा कि हमने सदैव ही प्रदेश में मानवाधिकार के कार्यो में सक्रिय रहनेे वाले व्यक्तियों की हर संभव मदद की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में मानवाधिकार का उल्लंघन नहीं होने दिया जायेगा।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रेयन ठाकुर, प्रदेश सचिव व कानूनी सलाहकार हसन मंसूरी, नार्थ इंडिया सचिव दीपक कौशिक, भावना रावत व दिव्या सोनी आदि संगठन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।