Breaking NewsEntertainment

आज दीपिका पादुकोण मना रहीं हैं अपना जन्मदिन

 

हर दिल अज़ी़ज़ दीपिका पादुकोण आज भारत की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार है और उनके प्रशंसकों की संख्‍या लाखों-करोड़ों में है। दीपिका पादुकोण हिन्‍दी फिल्‍म अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपना अलग नाम बनाया है और वे भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे चर्चित और आर्कषक सेलिब्रिटी हैं। दीपिका आज अपना जन्मदिन मना रहीं हैं।

दीपिका का जन्‍म कोपेनहेगन, डेनमार्क में 5 जनवरी 1986 में हुआ था। इनके पिता प्रकाश पादुकोण भारत के बड़े बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके है वहीं माता उजाला एक ट्रेवल एजेंट थीं। दीपिका की छोटी बहन अनिषा गोल्फ खेलती हैं और खुद दीपिका एक अच्छी बैडमिंटन प्लेयर थीं क्योंकि इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी खेल से जुडी है। दीपिका के दादा रमेश पादुकोण मैसूर बैडमिंटन संघ के सचिव थे। जब दीपिका एक साल की थीं तभी उनका परिवार बैंगलोर शिफ्ट हो गया था। दीपिका अपने परिवार से बेहद लगाव रखती हैं और उनसे मिलने के लिए बैंगलोर जाती रहती हैं। दीपिका कहती है कि मैं नहीं चाहती मेरे परिवार को केवल मेरी वजह से अपना होमटाउन छोड़ना पड़े जहा से उनका बरसो से जुडाव है।

शिक्षा-

दीपिका की शुरुआती पढ़ाई बैंगलोर की सोफिया हाई स्कूल में हुई और माउंट कारमेल कॉलेज से उन्होंने यूनिवर्सिटी की पढाई पूरी की। बाद में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से वे सोशियोलॉजी में बैचलर ऑफ़ आर्ट की डिग्री हासिल करने के लिये दाखिल हुई लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिये उन्होंने इसे बिच में ही छोड़ दिया था।

करियर-

दीपिका अपनी शुरुआती करियर के दौरान उत्पादों और विविध ब्रांड का टेलीविज़न पर प्रचार-प्रसार करती थी। 2005 में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक, डिज़ाइनर सुनीत वर्मा से अपने रनवे की शुरुवात की और किंगफ़िशर फैशन अवार्ड्स में “मॉडल ऑफ़ द इयर” का ख़िताब भी जीता। 8 साल की उम्र में दीपिका ने 2 विज्ञापनों में भी काम किया था। मॉडल बनने के कुछ समय बाद दीपिका ने 2006 में कन्नड़ फ़िल्म ऐश्वर्या से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की। दीपिका पादुकोण की पहली बॉलीवुड फ़िल्म शाहरुख़ खान के साथ ओम शांति ओम (2007) थी जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिका अदा की और शानदार अभिनय के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल केटेगरी में फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता। मुख्य महिला भूमिका वाली फ़िल्म लव आज कल (2009) और नाटकीय फ़िल्म लफंगे परिन्दे (2010) में उनके एक्टिंग की काफी प्रशंसा हुई लेकिन रोमांस फ़िल्म बचना ऐ हसीनो (2008) और अक्षय कुमार के साथ आयी कॉमेडी फ़िल्म हाउसफुल (2010) में उन्हें नकारात्मक प्रतिक्रिया का भी सामना करना पड़ा था। 2012 में आई फ़िल्म कॉकटेल दीपिका के करियर के लिये टर्निंग पॉइंट साबित हुई, इस फ़िल्म में उनकी भूमिका की काफी प्रशंसा की गयी और साथ ही उन्होंने बहुत से पुरस्कारों को जीता। बाद में उन्होंने यह जवानी है दीवानी (2013), चेन्नई एक्सप्रेस (2013) और हैप्पी न्यू इयर (2014) और इतिहासिक रोमांस बाजीराव मस्तानी (2015) में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका अदा की।

इसके साथ ही दीपिका ने गोलियों की रासलीला राम-लीला (2013) और पीकू (2015) फ़िल्म में बेहतरीन अभिनय किया। इसके लिये उन्होंने 2 बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवार्ड भी मिले। उनकी आने वाली फिल्म पद्मावत है जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ। फ़िल्मी करियर के साथ-साथ दीपिका स्टेज शो में भी हिस्सा लेती हैं, भारतीय अखबारो में लेख भी देती हैं। दीपीका अब बॉलीवुड के अलावा हॉलीवु़ड में भी अपना नाम कर चुकी हैं। उन्होंने महान एक्टि वीं डीजल के साथ ‘Xxx: Return of Xander cage’ में भी काम किया। दीपिका अपनी बेबाक बयानों के लिए भी जानी जातीं हैं।

लव लाईफ-

अब बात करते है दीपिका की लव लाईफ की तो दीपिका अपने रिश्तों को लेकर बहुत सजग और सहज रहीं हैं क्योंकि जब “बचना ए हसीनो “ की शूटिंग के दौरान दीपिका को अपने साथी कलाकार रणबीर कपूर से प्यार हुआ तो उन्होंने सहजता से इसे स्वीकार किया और वो अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत सीरियस भी थी। दीपिका अभी  “बाजीराव मस्तानी“ के बाजीराव यानि रणवीर सिंह को डेट कर रही है और इनके साथ इनकी बोन्डिंग कमाल की है। हालंकि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। इनके अलावा दीपिका का नाम क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और कारोबारी सिद्धार्थ माल्या के साथ भी जुड़ चूका है।

रोचक तथ्य-

दीपिका अपने बारे में कहती है कि वो अपने स्कूल टाईम में बहुत अलग लड़की थी क्योंकि उसके कोई बहुत ज्यादा दोस्त नहीं थे और साथ ही उन्होंने शुरू में कभी एक्टिंग में आने का नहीं सोचा था और वो बहुत शुरू में बैडमिंटन में अपना कैरियर बनाना चाहती थी जिसके लिए वो सुबह पांच बजे उठा करती थी और उसके बाद ट्रेनिंग के लिए जाती फिर स्कूल जाती और आकर फिर खेलने जाती और उसके बाद अपना होमवर्क पूरा करके वो सो जाया करती थी। आपको बता दे कि दीपिका ने अपने स्कूल की तरफ से भी कई टूर्नामेंट्स खेले है और साथ ही बास्केटबाल के भी कई टूर्नामेंट खेले है। दीपिका का कहना है जब वो क्लास 10 में थी तभी से उन्होंने मोडलिंग के बारे में सोचना शुरू कर दिया और चाइल्ड मोडलिंग के दौरान उन्होंने कई सारी एड्स भी की है उसके बाद उन्होंने मोडलिंग में अपना कैरियर बनाने के बारे में सोचा और जब इस बारे में पापा से बात की तो उन्होंने भी इसके लिए उन्हें मना नहीं किया जिसके बाद दीपिका पूरी तरह से अपने कैरियर को मोडलिंग की दिशा में बनाने को लेकर सोचने लगी।

अवार्ड-

दीपिका ने अपने अभिनय की बदौलत कई पुरस्कार भी जीतें हैं। पादुकोण ने अब तक 3 फ़िल्मफेयर अवार्ड और 6 आईफा अवार्ड जीतें हैं। इसके अलावा भी उन्हें कई और पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button