Breaking NewsUttarakhand

भाजपा सरकार व सरकारी तंत्र के हालात हैं दयनीय: मैठाणी

देहरादून। जनपद के परेड ग्राउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी महितोष मैठाणी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार व सरकारी तंत्र के हालात इतनी दयनीय है कि दिनांक 14 12 2017 को समाजवादी पार्टी ने माननीय राज्यपाल जी को ज्ञापन के माध्यम से बतलाया था कि आबकारी विभाग के एक मृतक आश्रित को 9 साल तक घुमाने व मुख्य सचिव के आबकारी आयुक्त को तत्काल पत्र 24 अक्टूबर 2017 के बावजूद कोई कारवाई आबकारी विभाग द्वारा नहीं की गई। यह सरकार और सरकारी तंत्र की संवेदनहीनता ही है कि आबकारी विभाग ने आज तक इस “तत्काल पत्र” पर कोई कारवाई नहीं करी है आज भी मृतक आश्रित आबकारी विभाग के चक्कर मार रहे जो शर्मनाक है।

भाजपा के जीरो टॉलरेंस पर मैठाणी ने यूजेवीएनएल में चल रहे ई आर पी घोटाले पर बताया कि टेंडर प्रक्रिया को ताक पर रखकर विभाग द्वारा ऐसे मानक अपनाए गए कि जिससे फर्म मैसर्स एसेंचर को ही कार्य आवंटित हो अनुमानित लागत को कई गुना ज्यादा बढ़ाया गया विभाग में एक भी सिस्टम सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं हुआ जबकि करोड़ों रुपए इंस्टॉलेशन व इंप्लीमेंटेशन के नाम पर फर्म को जारी कर दिए गए 2001 से 2017 तक सिर्फ इसी निविदा के टेंडर प्रक्रिया को बदल दिया गया जिससे उक्त फर्म को कार्य निरंतरता से आवंटित रहे आरपीएफ में RPF में जो भुगतान की शर्तें थी उसे एग्रीमेंट करते समय भुगतान की शर्ते बदल मैसर्स एसेंचर को अग्रिम भुगतान कर दिया गया। मैठाणी ने कहा यूजेवीएनएल ने टेंडर प्रक्रिया में टेंडर प्रणाली का खुला उल्लंघन किया है जिसकी सत्यता www.uktenders.gov.in पर प्रमाणित है। Tender status में Tender ID 2016_UJVN_6186_1 पर मालूम पड़ता है की फाइनेंसियल बिड या तो खोली नहीं या पबलिक डोमेन मे ना डाल कर घोटाले को छुपाने की कोशिश की हैेै जो नियमों की सरासर अनदेखी है। समाजवादी पार्टी इस तमाम प्रक्रिया में लिप्त अधिकारियों की जांच कर अपराधियों को दँडित करने की मांग करती है। पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी राकेश बड़थ्वाल ने इस जांच हेतु मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है इसी दौरान राकेश बर्थवाल ने सचिवालय में चल रही अवैध नियुक्तियां जिसमें अनुभाग अधिकारी से लेकर उच्च अधिकारी सम्मिलित हैं का खुलासा भी किया

प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश मोहन नैथानी, प्रदेश महासचिव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, दिगंबर राणा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button