रोहिंग्या मुस्लिम हैं आर्मी कैम्प पर हमले के जिम्मेवार: स्पीकर
श्रीनगर। शनिवार की सुबह जम्मू कश्मीर के सुंजुवांन में आर्मी कैंप पर आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया। इस हमले में सेना के जवानों समेत आम नागरिक घायल हुए। इस मुद्दे पर शनिवार को जम्मू कश्मीर की विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।
इस दौरान भाजपा विधायकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं इस आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधानसभा स्पीकर कविंद्र गुप्ता ने कहा कि इस हमले में रोहिंग्या मुसलमानों का हाथ होना संभव है। उन्होंने कहा कि संभवता आतंकवादी रोहिंग्या मुस्लिम रोहिंग्या मुसलमानों की मदद से ही आर्मी कैंप में दाखिल हुए होंगे।
फिलहाल आर्मी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं दूसरी और आर्मी कैम्प में अभी भी ऑपरेशन जारी है। बहरहाल विधानसभा स्पीकर के बयान ने एक बार फिर से रोहिंग्या मुसलमानों और आतंकवादी कनेक्शन को लेकर उठे मुद्दे को हवा दे दी है।