दलित शिक्षक को फेसबुक पर पोस्ट डालना पड़ा भारी, दरोगा ने भाजपा नेताओं के पैरों में गिराकर मंगवायी माफी
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में एक दलित शिक्षक से पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं के पैर छुवाए। ऐसा इसलिए, क्योंकि उस शिक्षक ने सवर्णों के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट लिखी थी। बीजेपी नेता इसी बात को लेकर भड़क उठे और उन्होंने यूपी पुलिस को शिक्षक के खिलाफ शिकायत दे दी।
यह मामला अलीगढ़ जिले का है। यहां की कोतवाली इगलास में शिवदान सिंह इंटर कॉलेज में सत्यवान सिंह अंग्रेजी के शिक्षक हैं। उन्होंने फेसबुक पर मंगलवार (26 जून) को एक पोस्ट किया था। कुछ स्थानीय बीजेपी नेताओं की भावनाएं इस पर आहत हो उठीं। दीपेश दीक्षित नाम के शख्स ने सत्यवान के खिलाफ इस संबंध में शिकायत दी।
दारोगा ने शिकायत मिलने पर दलित शिक्षक को थाने बुलाया, जहां पहले से कुछ बीजेपी नेता मौजूद थे। यहां पहले तो शिक्षक से हाथ जुड़वाकर माफी मंगवाई गई। फिर सबके सामने पुलिस ने उससे बीजेपी नेताओं के चरण छुवाए।
घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। वीडियो क्लिप के मुताबिक, थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। सत्यवान ने इसमें पुलिसिया डंडे के जोर पर बीजेपी मंडलाध्यक्ष कालीचरण गौड़ के पैर छुए थे और माफी मांगी।
दलित शिक्षक ने उस दौरान कहा, “मैंने कल फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था, जो कि मेरी बहुत बड़ी गलती थी। मैंने भूल से उसे शेयर कर दिया था। मैं उसके लिए हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं और खेद जताता हूं।”