Breaking NewsUttarakhand

दून में फिर मिले दो संदिग्ध बम, क्षेत्र में दहशत

देहरादून। राजधानी दून के वसंत विहार क्षेत्र में परवल रोड पर लगातार दूसरे दिन फिर दो संदिग्ध बम पुलिस को मिले हैं। इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आइएमए) से सटे इस इलाके में बरामद हो रहे हैंडग्रेनेड की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बता दें कि वसंत विहार के बनियावाला वाला क्षेत्र में नहर में शनिवार को दो और हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। बीते रोज इसी नहर में दो जिंदा हैंड ग्रेनेड मिले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को करीब 12 बजे बनियावाला क्षेत्र की नहर में हैंड ग्रेनेड देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी वसंत विहार हेमंत खंडूरी मय फोर्स व बम निरोधक दस्ते के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने गे्रनेडों को नहर से बाहर निकाला और उनकी पिन और स्प्रिंग निकाल ली। एसओ वसंत विहार हेमंत खंडूरी ने बताया कि डेटोनेटर न होने से ग्रेनेड के फटने की आशंका लगभग नगण्य थी। यह ग्रेनेड की डमी की तरह था।

bomb 1

हैंड ग्रेनेड कहां से आए, इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी तक अधिकारी यही मानकर चल रहे हैं कि सेना या अन्य किसी बल के हो सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान यह बम गिर गए होंगे और नहर में बहकर यहां गए होंगे। क्योंकि जिस नहर में यह ग्रेनेड मिले है, सैन्य क्षेत्र गढ़ी कैंट से होते हुए आइएमए से होते हुए आती है। एसपी सिटी प्रदीप रॉय ने बताया कि सेना के अधिकारियों को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। सेना भी ग्रेनेड बम के जानकारी में जुट गई है।

इसी प्रकार वर्ष 2012 में एक हैंड ग्रेनेड  सुभाष रोड पर भी नाले में मिला था। इसका भी अभी तक पता नहीं चला कि वह कहां से आया था। इसके साथ ही पिछले वर्ष कबाडिय़ों ने ग्रेनेड, कारतूस आदि मिले थे। उसका भी अभी तक कुछ पता नहीं चला है। वसंत विहार के बनियावाला वाला क्षेत्र में नहर में शुक्रवार को दो हैंड ग्रेनेड बम फिर मिले। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को नहर में ग्रेनेड मिलने के बाद शनिवार को एसएसपी निवेदिता कुकरेती के निर्देश पर कॉम्बिंग हुई। बीडीएस और पुलिस की कॉम्बिंग के दौरान दो हैंड ग्रेनेड मिले। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बम निरोधक दस्ते की मदद से ग्रेनेडों को निकाला गया। ग्रेनेड में पिन नहीं था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button