Breaking NewsEntertainment

इस फिल्म का ये सीन करने से घबरा गए थे ‘बिग बी’

मुम्बई। बॉलीवुड के सुपरस्टार एवं सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अपने दमदार अभिनय के लिए विश्वविख्यात हैं। मगर क्या आपको पता है कि अमिताभ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन करने में बुरी तरह से घबरा गये थे। इन दिनों अमिताभ ‘कौन बनेगा करोड़पति 10′ को होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने एपिसोड के दौरान इस राज का खुलासा किया।

आपको बता दें कि टीवी का पॉपुलर रिएलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 10′ 3 सितंबर से ऑन-एयर कर दिया गया है। 5 सितंबर को शो का तीसरा एपिसोड प्रसारित किया गया था। अमिताभ बच्चन के संग हॉट सीट पर बैठकर अमृतसर पंजाब की किरन को गेम खेलने का मौका मिला। शो के दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट किरन ने अपनी लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से खोले। बिग बी ने बताया कि एक फिल्म के सीन को सुनकर वह कांप उठे थे और उन्होंने फिल्म के निर्देशक से कहा था कि हमें जाने दें हूजूर।

दरअसल, किरन से 80 हजार रुपए के लिए एक तस्वीर दिखाकर सवाल किया जाता है कि यह पुल किस जगह पर स्थित है। विकल्प थे 1. ऋषिकेश 2. केदारनाथ 3. बद्रीनाथ 4. हरिद्वार। किरन एक लाइफ लाइन का सहारा लेकर सवाल का सही जवाब ऋषिकेश बताकर 80 हजार रुपए अपने नाम कर लेती हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘यह लक्ष्मणझूला है। इस पुल का इस्तेमाल स्वर्ग आश्रम से गीता भवन जाने के लिए किया जाता है। इस पुल से मेरी भी एक कहानी जुड़ी हुई है।”

amitabh

बिग बी ने कहा, ‘‘मेरी एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ‘गंगा की सौंगध’। इस फिल्म में मेरा नाम जीवा था। फिल्म के निर्देशक सुल्तान अहमद साहब से मुझसे कहा कि तुम यह घोड़ा इस पुल से चलाकर आओगे। यह पुल जब आदमी चलता है तो हिलता है। मैंने कहा कि हुजूर मेरी जान बहुत प्यारी है मुझे छोड़ दीजिए। उन्होंने कहा कि तुम कर लोगे फिल्म के हीरो हो। बाद में डायरेक्टर ने देहरादून से आर्मी के लोगों को अपने घोड़ों के संग बुलाया और उन्हें यही सीन समझाया।” अमिताभ ने आगे कहा, ‘‘आर्मी के जवानों ने भी इस सीन को करने से इंकार कर दिया। इसके बाद मैंने ही किसी तरह इस सीन को शूट किया। मैं सीन की शूटिंग के दौरान ऊपर देखने की बजाय गंगा माता की तरफ नीचे देख रहा था।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button