गैर बिरादरी में शादी करना चाहती थी युवती, पंचायत ने दी ये सजा
नवादा। बिहार के नवादा में पंचायत के तुगलकी फरमान का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें एक युवती को सरेआम पेड़ से बांधकर उसे पीटा गया। इतना ही नहीं पीड़िता के घरवाले भी इस दौरान पंचायत के फैसले की तरफदारी करते नजर आए। खबर के अनुसार, पीड़िता को दूसरी जाति के एक लड़के से प्यार करने की सजा मिली है। दरअसल पीड़िता 30 सितंबर को लड़के के साथ घर से भाग गई थी। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़की को तलाशा और उसे घर लेकर आए। इसके बाद गांव में पंचायत की गई। पंचायत के फैसले के बाद ही लड़की को सरेआम पेड़ से बांधकर पीटा गया। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि लड़की को धूप में ही एक पेड़ से बांधा गया है और उसके चारों तरफ लोग खड़े हुए हैं।
कुछ तस्वीरों में लोग लड़की को पीटते और धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हैरानी की बात है कि मूकदर्शक बने लोगों में कई महिलाएं भी थीं, लेकिन किसी ने भी लड़की की मदद करने की कोशिश नहीं की। लड़की के पिता का कहना है कि ‘उसे (लड़की) को इसलिए बांधा गया था क्योंकि वह एक अपराधी है। वह दूसरी जाति के एक युवक के साथ जाना चाहती थी। हम अपनी ही जाति में लड़की की शादी करना चाहते हैं। वहीं लड़की का कहना है कि वह उसी युवक से शादी करना चाहती है लेकिन परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं हैं। बता दें कि यह मामला पुलिस की जानकारी में भी है, लेकिन उसने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस का कहना है कि उसे इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।
पंचायत के तुगलकी फरमान का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। बीते माह ही उत्तर प्रदेश के रामपुर में कुकर्म के आरोपी को पंचायत के फरमान पर आरोपी का मुंह काला कर और उसे भैंस पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाकर ही छोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। हालांकि पीड़ित पक्ष की तरफ से इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई।