Breaking NewsNational

चौथी मंजिल से गिरकर महिला न्यूज एंकर की मौत

नोएडा। नगर के सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरकर महिला न्यूज एंकर राधिका कौशिक (27) की मौत हो गई। घटना के वक्त फ्लैट में एक सीनियर एंकर युवक भी मौजूद था। राधिका दो महीने पहले ही नोएडा के एक चैनल में काम करने के लिए आई थी। युवती के परिवार की शिकायत पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सीनियर एंकर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

एसएसपी डॉ. अजयपाल ने बताया कि इस मामले में सीनियर एंकर राहुल अवस्थी आरोपी है। उसने पुलिस को बताया कि यह एक हादसा है। राधिका किसी बात को लेकर परेशान थी, उसने भी रात में काफी शराब पी थी। वह साढ़े तीन बजे बालकनी की रेलिंग के पास खड़ी थी। मैं बाथरूम गया था, तभी किसी के नीचे गिरने की आवाज आई। शोर मचाते हुए नीचे पहुंचा और गार्ड से मदद मांगी।

14_12_2018-girlradhika_18747229

Advertisements
Ad 13

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को राधिका की रूममेट रात 9 बजे ऑफिस चली गई थी। फ्लैट से शराब और बीयर की बोतलें मिली हैं। आरोपी राहुल ने काफी शराब पी हुई थी। दोनों ने देर रात ऑनलाइन डिनर ऑर्डर किया था। कमरे में कई जगह खाने का सामान भी बिखरा मिला।

एंकर राधिका के पिता बृजेश कौशिक ने बताया कि उनकी बेटी कभी शराब नहीं पीती थी। राहुल बेटी के जल्द प्रमोशन और नाम होने से जलन रखता था। इसी वजह से उसने उसकी साजिश के तहत हत्या कर दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button