उत्तराखण्ड समेत वैष्णों देवी मंदिर के निकट जंगलों में लगी आग
देहरादून/जम्मू। पहाड़ी इलाकों में जंगलों में आग लगने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ अब जम्मू कश्मीर के पहाड़ भी आग में सुलगने लगे हैं। उत्तराखण्ड में जहां देहरादून के जंगलों समेत पहाड़ी क्षेत्रों में आग फिर से फैलने लगी है तो वहीं गर्मी के कारण लगने वाली आग की चपेट में माता वैष्णों देवी धाम के निकट के जंगल भी आ गये हैं।
गौरतलब है कि बैष्णों देवी के निकट त्रिकुटा के जंगलों में कल शाम अचानक आग लग गई। यह आग यात्रा मार्ग से दो-ढाई किलोमीटर दूर है। इससे यात्रा पर कोई असर तो नहीं पड़ रहा है, लेकिन वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों का दल आग बुझाने के प्रयास में देर रात तक जुटा था। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को जिला मुख्यालय में बने मिनी सचिवालय के बिल्कुल सामने स्थित देवी दब्बड़ की पहाड़ियां धू-धू कर जल उठी।
बड़ी बात यह है कि देवी दब्बड़ की पहाड़ी पर जहां भीषण आग लगी हुई है, वह सारा क्षेत्र श्री माता वैष्णो देवी के दरबार के बिल्कुल पीछे की तरफ स्थित है। इसके पास ही पंचायत कयाला के अधीन आने वाला गांव गौंसुआ है। आग वाली जगह से रिहायशी क्षेत्र कुछ ही दूरी पर स्थित है। थोड़ा-सा अंधेरा होते ही उस स्थान से आग की लपटें साफ दिखने लगी। बताया जाता है कि जिस जगह पर आग लगी है वहां कई प्रकार की जड़ी-बूटियां भी मौजूद हैं। कीमती लकड़ियों के पेड़ हैं। आग बुझाने के लिए वन विभाग की टीम को सफलता नहीं मिल रही है।
वहीं उत्तराखण्ड के श्रीनगर की पहाड़ियों में भी आग लगने की खबर आ रही है। वन विभाग की टीम मौके पर पंहुचकर आग बुझाने के काम में जुट गई है। इसके अलावा देहरादून के निकट बिधौली के उपर पहाड़ी इलाके में जंगलों में आग लगने के समाचार मिल रहे हैं।
बताते चलें कि दो दिनों पूर्व भी इस क्षेत्र में जंगल में आग लगी थी जिसे समय रहते बुझा दिया गया था किन्तु आज सुबह एक बार फिर से यहां जंगल सुलगने लगे। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला के निकट भी जंगलों में आग लगने की खबरें मिल रही हैं।