Breaking NewsNational

बाबा हरदेव की शवयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

नई दिल्ली। बाबा हरदेव की शवयात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह की अंतिम यात्रा में बुधवार को उनके कई अनुयायी शामिल हुए। अंतिम यात्रा बुराड़ी में उनके आश्रम से निगमबोध घाट तक निकाली गई। इससे पहले मंगलवार रात राजनाथ सिंह उन्हें श्रद्धांजलि देने आश्रम पहुंचे। इस मिशन की कमान संभालने के लिए बाबा हरदेव की पत्नी सविंदर कौर के नाम का एलान होगा।

गौरतलब है कि बाबा हरदेव की 13 मई को कनाडा में एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। उनके साथ उनके दामाद अवनीत की भी मौत हुई थी। मंगलवार को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हरदेव सिंह के परिजनों से भी मुलाकात की थी। बाबा हरदेव के पार्थिव शरीर को सोमवार को दिल्ली लाया गया था। यहां निरंकारी आश्रम के 8 नंबर ब्लॉक में बाबा के मृत शरीर को जनता के अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था। यहां से उनकी पार्थिव देह को दिल्ली के निगमबोध घाट ले जाया गया। बाबा के मृत शरीर की एक झलक पाने व उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उनके अनुयायियों और आम जनता की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे दिल्ली की सड़कों पर लम्बा जाम लग गया।

यदि निरंकारी मिशन की ही बात करें तो निरंकारी मिशन की परंपरा के मुताबिक पिछले तीन गुरु एक ही परिवार के हुए हैं। बाबा हरदेव सिंह का कोई बेटा नहीं है। ऐसे में अटकलें थीं कि उनके बड़े दामाद संदीप खिंडा को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। लेकिन अब साफ हो गया है कि बाबा हरदेव जी की पत्नी सविंद्र कौर ही निरंकारी मिशन की कमान संभालेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button