प्रधानमंत्री मोदी ने किया राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि यह स्मारक आजादी के बाद से देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है। यह स्मारक 176 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
आजादी के बाद हुई लड़ाइयों और स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ऑपरेशंस में जान देने वाले 26,000 सैनिकों के सम्मान में इंडिया गेट के ठीक सामने इस स्मारक को बनाया गया है।
वर्ष 1947-48, 1961 में गोवा मुक्ति आंदोलन, 1962 में चीन से युद्ध, 1965 में पाकिस्तान से युद्ध, 1971 में बांग्लादेश निर्माण, 1987 में सियाचिन, 1987-88 में श्रीलंका और 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों के सम्मान में इसका निर्माण किया गया है।