एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के हाथपांव फूले, हड़बड़ाहट में बुलाई आपातकालीन बैठक
दिल्ली। मंगलवार को तड़के भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बम वर्षा की। इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के हाथ-पांव फूल गए। जिसके बाद उसने हड़बड़ाहट में अपने उच्चाधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है।
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर जैश के आतंकी हमलों पर न सिर्फ कार्रवाई की है बल्कि उन्हे पूरी तरह से नेस्तानाबूद में कर दिया है। 26 फरवरी ठीक सुबह ठीक 11.30 हुई विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस को विदेश सचिव विजय गोखले ने संबोधित किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होने भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होने बताया कि जैश इस तरह के और आतंकी हमले के मूड में था इसकी जानकारी खुफिया विभाग से मिली थी जिसके चलते ये स्ट्राइक बेहद ज़रूरी थी। वहीं भारतीय वायुसेना के पीओके में अटैक से पाकिस्तान में हलचल है।
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। यदि पाकिस्तान की बौखलाहट की ही बात की जाए तो पाकिस्तान की ओर से मंगलवार सुबह एयर स्ट्राइक का वीडियो जारी कर दुनिया को ये दिखाया गया कि भारत ने उनकी सीमा में घुसकर कुछ किया है।
ऐसा पहली बार पाकिस्तान की ओर से किया गया है, जबकि पिछली बार भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के वो सबूत मांग रहा था। बहरहाल अब पाकिस्तान इस एयर स्ट्राइक का जवाब देने की बात कह रहा है। जिसके चलते हड़बड़ाहट में उसने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई भी बुलाई है।