सलमान ने कहा- न चुनाव लड़ूंगा, न प्रचार करूँगा
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार सलमान खान के खुद के चुनाव लड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज किया है। पिछले कई दिनों से ऐसी अटकलें चल रही हैं कि कांग्रेस सलमान खान को मध्य प्रदेश में इंदौर या किसी अन्य सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है। ‘दबंग’ खान ने न सिर्फ अपने चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज किया है, बल्कि यह भी स्पष्ट किया है कि वह किसी राजनीतिक दल के लिए प्रचार भी नहीं करेंगे।
सलमान खान ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘अफवाहों के विपरीत, मैं न चुनाव लड़ूंगा और न ही किसी राजनीतिक दल के लिए चुनाव प्रचार करूंगा।’ एक और ट्वीट में सलमान ने देश के प्रत्येक मतदाता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। दरअसल, कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने सलमान खान और आमिर खान को एक ट्वीट में टैग करते हुए उनसे अपील की थी वे युवाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सलमान खान ने लिखा, ‘हम एक लोकतंत्र हैं और वोट देना हर भारतीय का अधिकार है। मैं हर भारतीय वोटर से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने और सरकार बनाने की प्रक्रिया में हिस्सा लेने की गुजारिश करता हूं।’