उत्तराखंड आये मोदी, अजय भट्ट के लिए खड़ी कर गए मुसीबत
देहरादून। गुरुवार को चुनावी रैली को सम्बोधित करने उत्तराखंड आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के नैनीताल प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए मुसीबत खड़ी कर गए। दरअसल हुआ यूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में आयोजित विजय शंखनाद महारैली के मंच से नैनीताल के भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट का नाम पुकारा, जिसके बाद उनकी जेब पर भार पड़ सकता है। जी हां, चुनावी रैली के दौरान स्टार प्रचारक ने मंच से प्रत्याशी का नाम लिया तो रैली का 50 प्रतिशत खर्च प्रत्याशी के खाते में जुड़ जाएगा।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में धन बल का प्रयोग रोकने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में 2733 टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें चुनाव में प्रत्याशी के खर्चों पर पैनी नजर रखेंगी। निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ने वाले एक प्रत्याशी के लिए चुनावी खर्च की सीमा 70 लाख रुपये निर्धारित की है। चुनाव में इससे अधिक खर्च को रोकने के लिए आयोग ने प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों को निर्देश जारी किए हैं।
चुनावी रैली में स्टार प्रचारक की ओर से नाम लेने पर प्रत्याशी का चुनावी खर्च बढ़ जाएगा। चुनावी रैली पर होने वाले खर्च का 50 प्रतिशत सीधे प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा। चुनावी खर्चों का आंकलन करने के लिए आयोग ने बाकायदा सामानों की रेट लिस्ट जारी की है। आयोग के इस फैसले के बाद अजय भट्ट की जेब पर रुद्रपुर में आयोजित विजय शंखनाद महारैली का के 50 प्रतिशत खर्चे का भार पड़ सकता है।