अपनी फिल्म को लेकर करन जौहर ने मांगी माफी, जानिए वजह

मुंबई। फ़िल्म निर्माता एवँ निर्देशक करन जौहर अपनी फिल्म के लिए माफी मांगने पर चर्चाओं में आ गए हैं। आपको बता दें कि यदि आप भी आने वाली फिल्म ‘कलंक’ के टाइटल ट्रैक का इंतजार कर रहे हैं, तो जान लेें यह गाना अब एक दिन बाद रिलीज होगा। प्रड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी है। शुक्रवार दोपहर करण ने ट्वीट कर इस बारे में बताते हुए फैन्स से माफी मांगी है।
करण ने कहा है कि वह गाने का सबसे बेहतरीन वर्जन पेश करना चाहते थे और इसी कारण यह एक दिन की देरी हुई है। उन्होंने लिखा, ‘हम तहे दिल से आपसे माफी मांगते हैं। कलंक का टाइटल ट्रैक एक दिन लेट हो गया है। प्रीतम, अरिजीत और अभिषेक फिल्म में हमारे सबसे फेवरिट गाने का सबसे अच्छा वर्जन पेश करना चाहते हैं। अब यह गाना कल रिलीज होगा। टीम कलंग की तरफ से एक बार फिर एक बिग सॉरी।’
इससे पहले, फिल्म ‘कलंक’ में लीड रोल निभा रहे वरुण धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने का टीजर शेयर किया था। इस शॉर्ट क्लिप में गाने के कंपोजर प्रीतम, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और सिंगर अरिजीत सिंह दिखाई दे रहे थे। वरुण लिखा, ‘पेश है, कलंक के टाइटल ट्रैक की एक झलक… जल्द आ रहा है।’
बता दें कि करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘कलंक’ में वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और माधुरी दीक्षितमुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक वर्मन ने किया है और यह 17 अप्रैल को रिलीज होगी।