मछुआरे की पत्नी की गुहार, पाकिस्तान से लाएं पति का शव
वडोदरा। गुजरात के एक मछुआरे की पत्नी ने सोमवार को विदेश मंत्रालय से अपने पति का पार्थिव शरीर पाकिस्तान से उसके गांव लाने की प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा है। उसके पति की पाकिस्तान की एक जेल में पिछले महीने मौत हो गई थी। पाकिस्तान की नौसेना ने 15 नवंबर 2017 को भिखाभाई बामनिया को गिरफ्तार किया था।
उसे पड़ोसी देश के समुद्री क्षेत्र में घुसने के आरोप में पकड़ा गया। गिर सोमनाथ जिले में उना तहसील के पालदी गांव की रहने वाले बामनिया की पत्नी भानीबेन ने कहा, ‘‘गुजरात मत्स्यपालन विभाग से मुझे पता चला कि मेरे पति की एक पाकिस्तानी जेल में चार मार्च को मौत हो गई।
अब, एक महीना बीतने के बाद भी उनका शव अंतिम संस्कार के लिए यहां नहीं लाया गया।’’ भीनाबेन ने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व्यक्तिगत रूप से इसमें हस्तक्षेप करें। मैंने राज्यसभा सदस्य परिमल नथवानी से भी मंत्री से बात करने का अनुरोध किया है।’’