कांग्रेस ने प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में न जाने का दिया आदेश
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टीवी डिबेट में नहीं जाने का आदेश दिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता ने रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सुरजेवाला ने गुरुवार सुबह ट्वीट में लिखा, ‘‘कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह अपने प्रवक्ता को एक महीने तक किसी भी टीवी डिबेटे में नहीं भेजेगी। सभी मीडिया चैनल्स या एडिटर से निवेदन है कि वे कांग्रेस के किसी भी नेता को उनके शो में शामिल न करें।’’
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 542 में 52 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि यूपीए को 96 सीटें मिली हैं। कांग्रेस को विपक्ष में बैठने के लिए अब भी 3 सीटों की आवश्यकता है। परंपरा के मुताबिक, विपक्ष के नेता का पद सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता को तो मिल सकता है, लेकिन उस दल की लोकसभा में 10% सीटें यानी कम से कम 55 सीटें होना जरूरी हैं।