जल्द शुरू होगी सलमान और आलिया की ‘इंशाअल्लाह’ की शूटिंग
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ‘सांवरिया’ के बाद एक बार फिर संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ पहली बार आलिया भट्ट नजर आएंगी। यह फिल्म एक लव स्टोरी होगी और यह ईद 2020 के मौके पर रिलीज हो सकती है।
अब संजय लीला भंसाली फिल्म की शूटिंग की तैयारियों में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम अगले 3 हफ्ते शूटिंग के लिए सही लोकेशन ढूंढने जा रही है। यह लोकेशन अमेरिका के फ्लॉरिडा में होगी। एक सूत्र ने बताया कि यह लोकेशंस ओरलैंडो की स्ट्रीट्स और मियामी के बीच पर हो सकती है।
बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान एक 40 साल के आसपास के बिजनसमैन का किरदार निभाएंगे जो ओरलैंडो में रहता है। वहीं, आलिया का किरदार गंगा किनारे रहने वाली एक ऐसी लड़की का होगा जो ऐक्ट्रेस बनना चाहती है। इसकी शूटिंग के लिए भंसाली और उनकी टीम बनारस, हरिद्वार और ऋषिकेश जा चुकी है। बता दें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर भंसाली लगभग 2 सालों से काम कर रहे हैं।