Breaking NewsNational

सालों बाद हुई मुंबई में ऐसी बारिश, लोगों का जीना हुआ मुहाल

मुंबई। मुंबई में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बारिश की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद हैं। परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। शहर की रफ्तार थम गई है और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। सोमवार रात को मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार को भी शहर में बरसात हुई। बारिश से शहर में बने हालात देखकर ही पता चलता है कि कितनी भारी बारिश हुई है। यही बात मौसम विभाग की सांता क्रूज स्थित ऑब्जर्वेटरी के आंकड़ों से साबित होती है। यहां दर्ज की गई बारिश के मुताबिक मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे के अंदर 375.2 मिलीमीटर बारिश हुई। यह पिछले 44 साल में 24 घंटे के अंदर हुई दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है।

पिछले 44 साल में इससे पहले सबसे ज्यादा बारिश 26 जुलाई, 2005 को हुई थी, जब दोगुनी से भी ज्यादा 944 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई थी। कोलाबा स्थिति ऑब्जर्वेटरी में 137.8 मिमी और दहाणु में 192.8 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। ठाणे में पिछले 24 घंटे में 220.42 मिमी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को 40-50 किमी प्रतिघंटा से लेकर 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। मछुआरों को अगले 48 घंटों तक समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा गया है।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को सपनों का शहर कहते हैं। भले ही बारिश के कारण रफ्तार थोड़ी धीमी हुई हो, लेकिन मुंबई ने इस बार भी तमाम मुश्किलों के बावजूद अपनी जिंदादिल पहचान को नहीं छोड़ा। बारिश की तमाम परेशानियों के बीच मुंबई से आई कुछ तस्वीरें ये बात जरूर साबित करती हैं, कि ये शहर कभी नहीं रुकता।

बारिश के बीच मुंबई के तमाम इलाकों में बच्चों ने सड़क पर भरे पानी में मौज-मस्ती की। बारिश से लबालब भरी मुंबई की सड़कों पर ट्रैफिक नदारद रहा, लेकिन तमाम बच्चे इसी पानी में खेलते-कूदते नजर आए। इन सब के अलावा स्कूलों में छुट्टियों की खुशी बच्चों के चेहरे पर साफ नजर आई, वहीं बच्चे भी बारिश में बंद स्कूल से वापस लौटते टाइम सड़कों पर मस्ती करते दिखे।

इस दौरान स्कूली बच्चे अपनी यूनिफॉर्म के साथ रेनकोट पहने बारिश में मस्ती करते नजर आए। बारिश के बीच आम लोग अपनी गाड़ियों के साथ ट्रैफिक जाम में फंसे दिखे, वहीं साइकल पर सवार कुछ बच्चों ने खाली सड़कों पर रफ्तार भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बच्चों के साथ-साथ मुंबई की बारिश और हाई टाइड के मजे लेने तमाम लोग मरीन ड्राइव पर घूमते नजर आए।

ठाणे क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल को 24 घंटे में 94 शिकायतें मिलीं। इनमें से करीब 13 पेड़ और 3 डालें गिरने की थीं। कोपरी कॉलोनी, हीरानंदानी एस्टेट, ठाणे मेंटल हॉस्पिटल और कालवा के मनीषा नगर समेत 45 इलाकों में जलभराव की शिकायतें आईं। मौसम विभाग की मुंबई ऑब्जर्वेटरी में वैज्ञानिक शुभांगी भूटे ने कहा है कि रात भर अलग-अलग जगहों पर भारी तो कहीं बेहद भारी बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र और चक्रवाती सर्कुलेशन के कारण यह स्थिति बनी है।

बारिश ने जमीन पर जिंदगी दुश्वार करने के साथ-साथ आसमान में उड़ान पर भी ब्रेक लगा दिया है। हालांकि मुंबई एयरपोर्ट को बंद नहीं किया गया है लेकिन एक फ्लाइट के रनवे पर फिसलने के बाद मुख्य रनवे पर ऑपरेशन फिलहाल रोका गया है। वैकल्पिक रनवे का इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ फ्लाइट्स को गोवा डायवर्ट किया गया है। अब तक 52 फ्लाइट रद्द की जा चुकी हैं, जबकि 54 का रूट डायवर्ट किया गया है।

भारी बारिश की वजह से परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। मुंबई यूनिवर्सिटी के IDOL (इंस्टिट्यूट ऑफ डिस्टेंस ऐंड ओपन लर्निंग) ने बीएससी कंप्यूटर साइंस के फर्स्ट और सेकंड इयर की परीक्षाएं टाल दी हैं। इंस्टिट्यूट के पीआरओ विनोद मलाले का कहना है कि जल्द ही संशोधित शेड्यूल घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही महाराष्ट्र सीईटी सेल ने मेडिकल प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा के लिए डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को 5 जुलाई तक स्थगित कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button