बिहार के नवादा में बिजली गिरने से 8 बच्चों की मौत
नवादा। बिहार के नवादा जिले में शुक्रवार दोपहर बिजली गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 10 बच्चे झुलस गए, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना काशीचक इलाके के धानपुर गांव की है। घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
जानकारी के मुताबिक, धानपुर गांव में दोपहर कोकरीब 25 बच्चे पेड़ के नीचे खेल रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में बच्चे आ गए। तुरंत ग्रामीण सभी घायल बच्चों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने 8 बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
नवादा में बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से तुरंत 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया। सदर एसडीओ अनु कुमार ने बताया- धानपुर मुशहरी टोला में बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान बारिश होने लगी। बच्चे बचने के लिए पेड़ के नीच छिप गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें 8 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बच्चों में नीतीश मांझी, रमेश मांझी,छोटू मांझी,गणेश मांझी,छोटी मांझी,मुन्नी लाल मांझी, मोनू औरप्रवेश कुमार शामिल।