Breaking NewsUttarakhand
यहाँ नज़र आ सकते हैं टूटते हुए तारे, वैज्ञानिकों ने जताया अंदेशा
नैनीताल। वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में उल्कापात होने का अंदेशा जताया है। अगर मौसम साफ रहा तो रविवार (28 जुलाई) को पूरी रात टूटते तारों को देखने का मौका मिलेगा। रविवार की रात डेल्टा एक्वेरिड उल्कापात का शानदार नजारा देखने को मिल सकता है। रविवार की रात उल्कापात चरम पर रहेगा जो रात 12 बजे से सुबह तक नजर आएगा।
खास बात यह है कि इन दिनों अमावस्या निकट होने के कारण चांद की रोशनी बहुत मद्धिम है, ऐसे में यह उल्कापात अधिक साफ और चमकदार नजर आएगा। उल्कापात एक्वेरिड नक्षत्र की दिशा से आता नजर आएगा। इसमें मार्सडेन और क्रैच धूमकेतुओं के कण वायुमंडल में प्रवेश के बाद घर्षण से प्रज्ज्वलित होकर उल्कापात का नजारा प्रस्तुत करेंगे।