ज़नाज़े के दौरान ज़िंदा हो उठा मुर्दा, दहशत से इमाम की मौत
मारोकेच। सऊदी के मारोकेच शहर के अस्पताल में भर्ती हुए व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, हालांकि वह जिंदा था, लेकिन उसकी सांस लेने की रफ्तार इतनी धीमी हो चुकी थी कि डॉक्टरों को लगा कि मर गया है। यहां तक कि डॉक्टरों ने उसका डेथ सर्टिफिकेट तक जारी कर दिया।
इसके बाद परिजनों ने व्यक्ति के जनाजे की तैयारी शुरू कर दी। मस्जिद से इमाम को बुलाया गया। इमाम ने जनाजे की नमाज पढ़ाने की तैयारी शुरू की। तभी लेटा हुआ व्यक्ति उठ बैठा। यह देखकर इमाम इतना डर गए कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया। वह वहीं जमीन पर गिर गए। तुरंत एम्बुलेंस बुलाई गई। लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सऊदी के वेबसाइट लाइन इन सऊदी अरब के मुताबिक, जो परिजन अपने व्यक्ति के लिए जनाजे की तैयार कर रहे थे, वे इमाम के अंतिम संस्कार की तैयारियों में लग गए। सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा का दौर चल रहा है। कई लोगों ने इमाम की आत्म शांति के लिए दुआएं की हैं।