Breaking NewsUttarakhand
पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में नेपाल सीमा क्षेत्र के कई हिस्सों में भूकंप के झटका महसूस किए गए हैं। हालांकि कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप आने से धारचूला-मुनस्यारी क्षेत्र में कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए।
भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी सहित अन्य जिलों में भी भूकंप महसूस किया गया। पिथौरागढ़ आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात 8 बजकर 3 मिनट 26 सेकेंड पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.3 रिक्टर स्केल थी। केंद्र इंडो नेपाल बार्डर में 10 किलोमीटर की गहराई में था।
बता दें कि 12 सितंबर को चमोली में भी रात करीब दो बजकर 22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीवत्रा 3.6 आंकी गई थी। भूकंप का केंद्र चमोली था। भूकंप की तीव्रता बेहद कम होने के चलते क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ था।