Breaking NewsEntertainmentUttarakhand

रूपहले पर्दे पर चमक रहा उत्तराखंड का ‘दीपक’

देहरादून। रुपहले पर्दे पर इन दिनों यूं तो देवभूमि उत्तराखंड के कई कलाकार धूम मचा रहे हैं और अपने अभिनय के दम पर खूब शोहरत बटोर चुके हैं लेकिन इन सभी कलाकारों से हटकर एक नाम है उत्तराखंड के मशहूर कलाकार दीपक बंगवाल का। उत्तराखंडी सिनेमा हिलीवुड में गब्बर के नाम से मशहूर दीपक बंगवाल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। छोटे पर्दे के साथ ही वे सिनेमा के पर्दे पर भी अपने अभिनय की छाप छोड़ रहे हैं।

IMG-20190926-WA0027

यदि दीपक के अभिनय करियर की ही बात करें तो उन्होंने सफलता के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी लंबा संघर्ष किया है। वर्ष 2001 में जब उत्तराखंड को पृथक राज्य के तौर पर अस्तित्व में आए महज कुछ समय ही व्यतीत हुआ था, दीपक उस दौर में काफी कम उम्र में ही रंगमंच से जुड़ चुके थे और विभिन्न मंचों पर अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे थे। यही नहीं उन्होंने कई गढ़वाली फिल्मों जैसे हन्तया, गढ़वाल के शोले, गट्टू और कलजुगी देवता जैसी लगभग 20 फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है।

IMG-20190926-WA0020

देहरादून के मियांवाला निवासी दीपक बंगवाल को बचपन से ही अभिनय में रुचि थी। फिल्मी कलाकारों की नकल उतारना और अलग-अलग मुद्राएं बनाकर अभिनय करना उनकी आदत में शुमार था। अपनी इसी आदत के चलते वह स्कूल के समय में भी कई कार्यक्रमों में मंच पर अभिनय चुके थे। उत्तराखंड में रंगमंच के साथ ही क्षेत्रीय फिल्म जगत में दीपक बंगवाल का नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है। उत्तराखंडी सिनेमा में सक्रिय युवा कलाकार उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।

IMG-20190926-WA0024

दीपक बंगवाल ने रंगमंच के साथ ही नुक्कड़ नाटक और लोक गीतों में भी अपने अभिनय के जौहर दिखाए हैं। इसके अलावा यदि बॉलीवुड की ही बात करें तो उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तिग्मांशु धूलिया के साथ रागदेश व मिलन टॉकीज जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं मल्लिका शेरावत की आने वाली फिल्म तुम्हारी प्यारी सविता में भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे।

IMG-20190926-WA0025

दीपक बंगवाल स्टार प्लस के धारावाहिक ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’, ज़ी टीवी के टैलेंट शो ‘सिने स्टार की खोज’, सोनी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘सीआईडी’ और एंड टीवी जैसे लोकप्रिय चैनलों के कई टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं। एंड टीवी के ही सीरियल मैं बिट्टी बिजनेस वाली, तेनाली रामा व मिलेगी मंजिल मुझे भी आदि में वेे काम कर चुके हैं। दीपक इन दिनों एंड टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक “मैं भी अर्धांगिनी” में नजर आ रहे हैं। एंड टीवी पर सोमवार से शुक्रवार तक रात्रि 8:00 बजे दिखाए जाने वाले इस धारावाहिक में दीपक बंगवाल के अभिनय की खूब जमकर तारीफ की जा रही है।

IMG-20190926-WA0021

दीपक बंगवाल ने विनर टाइम्स से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने काफी संघर्ष के बूते ये मुकाम पाया है। उन्होंने राज्य की सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि सरकार को उत्तराखंड में भी फ़िल्म सिटी का निर्माण कराना चाहिए जिससे स्थानीय कलाकारों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए कहीं और का रुख न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में नैसर्गिक सौंदर्य की कोई कमी नहीं, यहां फिल्मों के विकास की अपार संभावनाएं हैं। बस जरूरत है सरकार को सही समय पर उचित कदम उठाने की। कहना न होगा कि उत्तराखंड के दीपक ने पूरी दुनिया में देवभूमि का नाम रौशन कर दिया है, इसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button