Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में पंचायत के लिए आज होगा पहले चरण का मतदान
देहरादून। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान होगा। 2464 ग्राम पंचायतों में करीब 14.95 लाख मतदाताओं को अपने मताधिकार के उपयोग का मौका मिलेगा। ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक के करीब 10621 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट के जरिये तय होगा।
पहले चरण में आज 30 विकासखंडों में मतदान होगा और 10621 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होेकर शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। मतदाता की पहचान के लिए आयोग ने 25 अलग-अलग दस्तावेजों को स्वीकृति दी है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों के अतिरिक्त 15 प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। ये प्रेक्षक भी संबंधित क्षेत्रों में मतदान पर निगाह रखेंगे।
आयोग के मुताबिक पोलिंग पार्टियां भी मतदान स्थलों तक पहुंच चुकी हैं। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर मौसम सामान्य रहने का अनुमान है।