‘जोकर’ ने किया 6 हजार करोड़ का बिजनेस, फैन कर रहे ऑस्कर की मांग
मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “जोकर” ने कमाई के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। बॉक्स ऑफिस द्वारा प्रस्तुता आंकड़ों के अनुसार टॉड फिलिप्स निर्देशित इस फिल्म ने शनिवार तक 900 मिलियन डॉलर का बिजनेस कर लिया है।
साथ ही यह फिल्म डेडपूल के 783 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए टॉप ग्रॉसिंग R रेटड फिल्म बन गई है। फिल्म में जोकर का मुख्य किरदार जोकिन फीनिक्स ने निभाया है।
रिपोर्ट के अनुसार “जोकर” ने अमेरिका में 299 मिलियन डॉलर का कारोबार किया, जबकि दुनियाभर में 602 मिलियन डॉलर की कमाई की है। फिल्म जानकारों के अनुसार थियेटर में हटने से पहले फिल्म के 950 मिलियन डॉलर की कमाई करने की संभावना है।
फिल्म में जोकर का रोल निभा रहे जोकिन फीनिक्स की एक्टिंक की काफी तारीफ की जा रही है। यहां तक की फैंस उनके लिए ऑस्कर की मांग कर रहे हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि ‘बेटमैन डार्क नाईट’ में जोकर का किरदार निभाने वाले हीथ लेजर को जोकिन फीनिक्स ने बखूबी टक्कर दी है।
हीथ को उनके जोकर रोल के लिए ऑस्कर दिया गया था। जोकर के किरदार मे ढलने के लिए जोकिन ने 23 किलोग्राम तक वजन कम किया था।