Breaking NewsUttarakhand
रैगिंग के नाम पर जूनियर छात्रों के कपड़े उतरवाकर कराई परेड
पंतनगर। उत्तराखंड के जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नवागंतुक छात्रों के साथ सीनियर छात्रों के रैगिंग करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रों के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं कुलपति से की गई शिकायत में दो वार्डनों को तो उनके पद से हटा दिया गया है, लेकिन दोषी छात्रों पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। आरोप है कि मामला एक माह पूर्व का है, जिसे दबा दिया गया था।
12 अक्तूबर को चितरंजन भवन-1 छात्रावास में एनएसएस कैंप लगा था। नाम न छापने की शर्त पर पीड़ित छात्रों ने बताया कि नेहरू भवन के अंतवासी कृषि स्नातक में प्रथम वर्ष के आठ-दस नवागंतुक छात्रों की उन्हीं के सीनियरों ने रोककर रैगिंग की। रैगिंग में इन छात्रों को पैंट उतरवाकर परेड करने के लिए मजबूर किया गया। शाम को फिर सीनियरों ने पीड़ित सभी छात्रों को नेहरू भवन के वाईएलएन-1 कक्ष में बुलाकर कमरा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद सभी के कपड़े उतरवाकर एक घंटे तक उनके साथ बदसलूकी की गई।
इसके बाद सीनियरों के सामने हमेशा नजरें झुकाकर न निकलने पर सड़कों पर नंगा घुमाने की चेतावनी देकर छोड़ा गया। छात्रों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और उनकी सलाह पर छात्रों और परिजनों ने मामले की शिकायत अधिष्ठाता छात्र कल्याण सहित कुलपति से की। शिकायत मिलने पर 21 अक्तूबर को बुलाई गई विश्वविद्यालय अनुशासन समिति (यूडीसी) की बैठक में छात्रों ने अधिकारियों के समक्ष आपबीती सुनाई। इसके बाद विवि प्रशासन की कार्रवाई में नेहरू एवं चितरंजन भवन-1 के वार्डनों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। लेकिन दोषी छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।