संदिग्ध हालत में युवक-युवती ने गटका ज़हर, पुलिस की जांच में हुआ ये खुलासा
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक और युवती ने संदिग्ध हालत में ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों को उपचार के लिए प्रेमनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पुलिस की पूछताछ के दौरान कई बातें सामने आयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 108 के माध्यम से थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि एक युवक व एक युवती को 108 के माध्यम से प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनके द्वारा संभवत: किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया गया है। उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
घटना के संबंध में संबंधित मजिस्ट्रेट को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयानों में उक्त युवक तथा युवती द्वारा अपने आपको को पति-पत्नी बताते हुए बयान अंकित कराये गये। उनके अनुसार रात्रि के समय खाना बनाते समय अचानक बिजली चली गई थी, संभवत: इस दौरान खाने में कुछ गिर गया, जिससे उक्त खाना विषाक्त हो गया।
आज प्रातः दोनों की तबीयत अचानक खराब होने पर उनके द्वारा 108 को फोन कर बुलाया गया। दोनों के द्वारा किसी प्रकार के विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से इनकार किया गया है। दोनों का वर्तमान में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने युवक-युवती की पहचान प्रवीण पुत्र जगदीश निवासी ग्राम कासमपुर, मिर्जापुर, जनपद- सहारनपुर, उ.प्र., हाल निवासी दून ग्लोबल सोसाइटी, झाझरा, देहरादून एवँ फलक पत्नी प्रवीण निवासी उपरोक्त के तौर पर की।