Breaking NewsUttarakhand
पंतजलि आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों ने बढ़ी हुई फीस वापस लेने को लेकर किया हंगामा
हरिद्वार। पंतजलि आयुर्वेद कॉलेज में बीएएमएस के छात्रों ने बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। आरोप है इस दौरान पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से मिलने जा रहे बीएएमएस के छात्रों के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की।
छात्रों के मोबाइल से वीडियो को भी डिलीट कर दिया। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ भी नारेबाजी की। पतंजलि आयुर्वेद में देर रात तक छात्रों का गतिरोध जारी रहा। सोमवार की शाम पंतजलि आयुर्वेद कॉलेज के छात्र बढ़ी हुई फीस वापस लेने के हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए पतंजलि योगपीठ पहुंचे।
छात्र आचार्य बालकृष्ण से मिलना चाहते थे, लेकिन आरोप है कि वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों को आचार्य बालकृष्ण से नहीं मिलने दिया। इस दौरान छात्र आचार्य से मिलने की मांग लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे। इस बीच छात्रों को आचार्य बालकृष्ण ने अपने कार्यालय में बुला लिया।
इस दौरान अधिकतर छात्रों के मोबाइल फोन बाहर ही जमा करा लिए गए। कुछ छात्र फोन छिपाकर ले जाने में सफल रहे। एक छात्र ने वीडियो भी बनानी शुरू कर दी। इसका आचार्य बालकृष्ण और सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया।