मौसम ने ली करवट, पहाड़ों पर हिमपात और मैदानों में बारिश ने बढ़ाई ठंडक
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में खूब जमकर हिमपात हो रहा है, तो वहीं सूबे के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों व मैदानी इलाकों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होने से ठंडक में इज़ाफ़ा हो गया है। प्रदेश में कईं जगहों पर तो हाड़ कंपा देने वाली ठंड अभी से होने लगी है। ऐसा नवम्बर माह में कम ही देखने को मिलता है। जानकार इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ मान रहे हैं।
यदि राज्य के पहाड़ी इलाकों की ही बात की जाए तो उत्तराखंड में मंगलवार को चारों धामों समेत मुनस्यारी की चोटियों पर हिमपात से ठंड बढ़ गई है। वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में भी बारिश के बाद पर्यटक ठंड में सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे। केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। केदारनाथ में देर शाम तक करीब दो इंच ताजा बर्फ जम गई थी, जिससे धाम में अधिकतम तापमान 8 और न्यूनतम माइनस 7 हो गया है।
पहाड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार को देर शाम हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे मसूरी में ठिठुरन बढ़ गई। वहीं बदलते मौसम का लुत्फ उठाने मसूरी आए पर्यटक कमरों में दुबकने को मजबूर हो गए। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
केदारपुरी में सुबह से घने बादल छाए रहे, जबकि बासुकीनाथ, चोराबाड़ी ताल, दुग्ध गंगा की पहाड़ियों, निचले इलाकों गौरीकुंड, सोनप्रयाग, फाटा, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग, मयाली, में बर्फबारी होती रही। शाम चार बजे से केदारपुरी में भी बर्फबारी शुरू हो गई। उधर, उत्तरकाशी में दो दिनों से आसमान में छाए घने बादलों के बीच मंगलवार को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई।
इससे न्यूनतम तापमान के करीब 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की वजह से जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। खरसाली स्थित यमुना मंदिर के शीतकालीन पुजारी अनीष उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही बर्फबारी के कारण तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है। वहीं गंगोत्री के तीर्थ पुरोहित रजनीकांत सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम क्षेत्र में भी बीते सोमवार रात से हल्की बर्फबारी हो रही है।
चमोली जिले में मंगलवार को दिनभर मौसम खराब रहा और बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी के साथ ही नीती घाटी में भी बारिश-बर्फबारी हुई। जोशीमठ में सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर बाद ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। घाट क्षेत्र में बारिश से ठंड बढ़ गई है। थराली, देवाल और कर्णप्रयाग क्षेत्र के मैखुरा, धल, कांचुला, नौटी, नंदासैंण, सिदोली, नंदासैंण आदि गांवों में भी बारिश हुई।
मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को हिमपात हुआ। यह मौसम का चौथा हिमपात है। मुनस्यारी के उच्च हिमालयी इलाकों पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, छिपलाकेदार, मिलम, रालम, नामिक, हीरामणि क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से दिनभर बर्फबारी होती रही। निचले इलाकों में बादल छाने से बारिश की संभावना बनी हुई है। धारचूला के ऊंचाई वाले इलाके गुंजी, कालापानी, गर्ब्यांग आदि में भी मंगलवार को बर्फबारी होने की सूचना है। ऊंची चोटियों पर हिमपात से निचले इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप है।