अपने दमदार अभिनय से हिलाकर रख दिया ‘मर्दानी-2’ के इस खलनायक ने, जानिए कौन ये क्यूट विलेन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ दर्शकों की खूब वाहवाही बटोर रही है। जहाँ रानी ने फ़िल्म में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है तो वहीं फ़िल्म में रानी के अपोजिट विलेन के किरदार में युवा कलाकर के अभिनय की भी लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं। ऐसा बेहद युवा व क्यूट विलेन बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलता है।
आक्रामक और हिंसक किरदार को दमदार तरीके से बड़े पर्दे पर उतारने में ये खलनायक पूरी तरह से कामयाब रहा। अभिनय ऐसा कि कईं बार दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जहां ‘मर्दानी 2’ में रानी का परफॉरमेंस दमदार लगा, लेकिन वह जिसके साथ लड़ते दिखाई दे रही है वह (विलेन) कौन है? यह सवाल सबके मन हैं।
आपको बता दें कि फ़िल्म में रानी पुलिस का किरदार निभा रही हैं और एक मुज़रिम की खोज में हैं, जिसे वह पकड़ना चाहती हैं। इसे ढूंढने में रानी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फ़िल्म के लगभग हर दृश्य में ये विलेन रानी को मात देता नज़र आता है।
आइये जानते हैं कि इतना क्यूट दिखने वाला ये विलन आखिर है कौन?
1. रानी, शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभा रहीं है और विलन का किरदार विशाल जेठवा कर रहे हैं।
2. यह विशाल जेठवा है कौन? आपको बता दें की 2013 में भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप में विशाल ने अकबर के किरदार निभाया था।
3. विशाल ने थपकी प्यार की में प्रिंस का किरदार किया था। इसके अलावा, विशाल संकटमोचन महाबली हनुमान, दिया और बाती हम, पेशवा बाजीराव, चक्रधारी अजय कृष्णा,और घटोत्कच में काम किया हैं।
4. अगर हम विशाल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, वह गुजराती है और उसके पिता का नाम नरेश जेठवा और माँ का नाम प्रीती जेठवा है। विशाल का एक भाई है राहुल और बहन का नाम है डॉली।
5. विशाल ने ठाकुर कॉलेज, मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है।
6. विशाल को कृष्णा के किरदार के लिए चाइल्ड मेल आर्टिस्ट के लिए अवार्ड भी मिला है और पेशवा बाजीराव के लिए प्रशंसा पुरस्कार मिला है।
कैसे मिला विशाल जेठवा को मर्दानी 2 में विलेन का किरदार:
जिन लोगों ने रानी मुखर्जी का अभिनय ‘मर्दानी 2’ में धारावाहिक बलात्कारी की तलाश में एक पुलिस वाले के रूप में देखा है, उन्होंने 25 वर्षीय टेलीविजन अभिनेता विशाल जेठवा द्वारा निभाई गई खलनायक की भूमिका पर भी ध्यान दिया होगा। वह मासूम दिखने वाले है, लेकिन पहले इस जैसा अपराधी कभी नहीं था। जाहिर तौर आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि एक प्रमुख स्टार बलात्कारी-खलनायक की भूमिका निभाए और यहाँ जानिए क्यों।
“रानी मुखर्जी पुलिस से भी बड़े पुलिस वाले की भूमिका निभाती हैं। वह आज बॉलीवुड में एकमात्र महिला फ्रैंचाइज़ी धारक हैं। इसलिए वे चाहते थे कि एक प्रमुख अभिनेता खलनायक की भूमिका निभाए, जैसा कि धूम फ्रेंचाइजी में होता है। एक जहरीला वातावरण, जो हमारे समाज में आज बलात्कार के आंकड़े है और जिस तरह से महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में इज़ाफ़ा हो रहा है इसके बाद कोई भी बड़ा या माइनर अभिनेता बलात्कारी की भूमिका निभाने को तैयार नहीं था।”
बॉलीवुड को मिल गया एक और दमदार विलेन:
एक सूत्र का कहना है कि इस तरह यश राज को इस किरदार के लिए विशाल के रूप में ये अभिनेता मिल गया। आपको बता दें कि जेठवा ने भारत के वीर पुत्र और एक दूजे के वास्ते में एक बाल कलाकार के रूप में भूमिकाएँ निभाई हैं। उन्होंने ऐतिहासिक टीवी सीरीज पेशवा बाजीराव में खलनायक नासिर जंग का किरदार निभाया था।
मर्दानी सीरीज़ की इस दूसरी फिल्म में रानी के सामने खड़े होने के लिये किसी भी विलेन में दम होना चाहिए। विशाल जेठवा ने अपने दमदार अभिनय से ये साबित कर दिया कि वे इसका माद्दा भी रखते हैं। ठेठ देशी भाषा का बखूबी उच्चारण करता हुआ ये विलेन फ़िल्म में कईं बार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, आशुतोष राणा की याद दिला जाता है। विशाल जेठवा ने अपने अभिनय से साबित कर दिया कि वे इन दिग्गजों से कम नहीं हैं। कहना न होगा कि विशाल जेठवा के रूप में बॉलीवुड को एक दमदार विलेन मिल गया है।