Breaking NewsNational

अभिनंदन के सम्मान में बनाया गया 5 फीट लंबा केक

पुड्डुचेरी। यहां के एक कैफे ने वायु सेना के अफसर विग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के सम्मान में उनकी कदकाठी जैसा एक केक डिस्प्ले किया है। 2009 में बना यह कैफे हर साल लोकप्रिय शख्सियत के सम्मान में उनके ही आकार की चाकलेट वाली मूर्ति बनाता है। इस बार अभिनंदन की मूर्ति बनाई है।

जुका कैफे के मालिक राजेंद्र तानागरासु ने बताया कि अभिनंदन के चाकलेट वाली मूर्ति की लंबाई 5 फीट 10 इंच है। वहीं, इसका वजन 321 किलो है। उन्होंने बताया कि हमें इसे बनाने में 132 घंटे का वक्त लगा। इससे पहले हम महात्मा गांधी, एपीजे अब्दुल कलाम, चार्ल्स चैपलिन, रजनीकांत और एमएस धोनी के केक भी बना चुके हैं।

आपको बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस दौरान करीब 300 आतंकी मारे गए थे। अगले दिन पाकिस्तान की वायु सेना ने भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी।

विग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 एयरक्राफ्ट से इनका पीछा किया। फिर दुश्मन के लड़ाकू विमान को डॉग फाइट में मार गिराया था। इस दौरान अभिनंदन का मिग विमान भी पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में गिरा था। पाकिस्तान ने उन्हें पकड़ लिया था। इसके बाद भारत ने कूटनीतिक तरीके से 1 मार्च को उन्हें छुड़ा लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button