Breaking NewsUttarakhand

यहाँ कूड़ा लाने वाले को मिलेगा पेटभर भोजन, पढ़िये खबर

रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर में नगर पालिका की ओर से जनवरी के पहले सप्ताह से ‘डोनेट वेस्ट, गेट फूड’ योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत कूड़ा लाने वाले हर व्यक्ति को खाने का कूपन दिया जाएगा। वह इंदिरा अम्मा भोजनालय में जाकर खाना खा सकता है।

इस योजना के जरिए भूखे और निराश्रित लोगों को खाना मिलेगा। नगर से एकत्रित होने वाले अजैविक कूड़े को रिसाइकिल किया जाएगा। इससे नगर में कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी। प्रदेश में रामनगर नगर पालिका इस योजना को शुरू करने वाली पहली नगर पालिका है।

जैविक और अजैविक कूड़े को उपयोग में लेने के लिए रामनगर नगर पालिका की ओर यह पहल की गई है। इस योजना के जरिए जहां भूखे, निराश्रित लोगों को खाना मिलेगा वही स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालित इंदिरा अम्मा भोजनालय को भी लाभ होगा। यह कवायद सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स -2016 के तहत अजैविक कूड़े के संग्रहण के तहत की जा रही है। योजना जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगी।

न्यूनतम 500 ग्राम अजैविक कूड़ा अथवा 500 ग्राम घरेलू परिसंकटमय कूड़ा (एलईडी बल्ब, सीएफएल आदि) पालिका के संग्रह केंद्र में उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को खाने का एक कूपन दिया जाएगा। उसे निर्धारित शासकीय दरों पर गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। कूड़ा संग्रह केंद्र सुबह दस से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा।

इंदिरा अम्मा भोजनालय को संचालित करने वाली स्वयं सहायता समूह को पालिका की ओर से मासिक रूप से भुगतान किया जाएगा। इससे स्वयं सहायता समूह की आय में वृद्धि होगी, जो व्यक्ति खाना नहीं खाना चाहता है, वह अपना कूपन दान भी दे सकता है। – मोहम्मद अकरम, चेयरमैन, नगर पालिका परिषद

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी
ने बताया कि कूड़ा एक संसाधन है। घरों, प्रतीक्षालय, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थान, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि में उत्पादित होने वाले एलईडी बल्ब, सीएफएल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री आदि के संग्रहण और निस्तारण के लिए डोनेट वेस्ट, गेट फूड योजना शुरू की गई है। इस अजैविक कूड़े को रिसाइकिल किया जाएगा ताकि यह कूड़ा किसी और काम आ सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button