रिवरेन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में चलाए जा रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर के तमाम स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिभाग कर शहर की प्रमुख दीवारों पर पेंटिंग कर अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की जा रही है।
इसी आयोजन के तहत देहरादून के रिवरेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। इन छात्रों के द्वारा देहरादून के सेंट थॉमस स्कूल के सामने रेंजर्स ग्राउंड की दीवार पर एफआरआई, बुद्धा टेंपल एवं क्लॉक टावर जैसे स्थलों की सुंदर कलाकृति बनाकर सुंदर दून की प्रस्तुति की है।
रिवरेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों में सागर, शबीना, पूजा, इलमा, तविश और मिस्बा शामिल थे। स्मार्ट सिटी लिमिटेड से जुड़े अधिकारियों, स्कूल प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने इन विद्यार्थियों के हुनर की हौसला अफजाई करते हुए उनकी जमकर सराहना की।