Breaking NewsUttarakhand

बारिश में गिरी मकान की छत, 20 लोगों के मलबे में दबने की खबर

चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत से एक दर्दनाक ख़बर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चंपावत में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नरसिंह डांडा गांव में अंत्येष्टि में गए 15 से 20 लोग दो मंजिले मकान की छत गिरने के कारण मलबे मे दब गए। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल चंपावत व खेतीखान अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, नरसिंह डांडा गांव में 75 वर्षीय छत्तर राम पुराने मकान में रहता था जिसकी बीती रात 10:30 बजे मौत हो गई थी। मौत की सूचना जब गांव वालों को मिली तो वे सुबह उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने गए थे।

[wonderplugin_gallery id=”72″]

जब गांव वाले वहां पहुंचे तो मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए लोगों ने दो मंजिले मकान के अंदर शरण ली। लोगों की संख्या अधिक होने के कारण पुराने मकान की छत भरभरा कर गिर गई। इस दौरान सभी लोग मलबे में दब गए। इसमें चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button