डॉग की जिंदगी के लिए खर्च किये 42 करोड़ रुपये, पढ़िये खबर
विस्कॉन्सिन। अमेरिका के एक सीईओ ने अपने डॉग की जान बचाने वाले डॉक्टर को थैंक्स कहने के लिए विज्ञापन पर 6 मिलियन डॉलर (42.83 करोड़) खर्च कर दिए। इसका प्रसारण सुपर बाउल टूर्नामेंट के दौरान किया जाएगा। सुपर बाउल नेशनल फुटबॉल लीग की वार्षिक चैम्पियनशिप है और अमेरिका में काफी लोकप्रिय है। दरअसल, कार एक्सेसरीज मैन्युफैक्चरर वेदरटेक के सीईओ डेविड मेकनील के डॉग स्काउट को
एक साल पहलेदिल में ट्यूमर होने का पता चला था। इलाज के बाद अब वह स्वस्थ है।
सीईओ डेविड मेकनील ने बताया, ‘स्काउट को उसकी ब्लड वेसल वॉल्स में कैंसर था। उसके जीवित रहने की उम्मीद एक फीसदी से कम थी। वह छोटे से कमरे में कोने में बैठा रहता था। वह मेरी तरह देखकर अपनी पूंछ हिलाता था। यह मुझे बेहद पसंद था। मैं उसे ऐसे ही जाने नहीं देना चाहता था। मैं जून 2019 में उसे इलाज के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन स्कूल ऑफ वेटरनरी मेडिसिन ले गया। यहां उसकी कीमोथैरेपी, रेडिएशन थैरेपी और इम्युनोथैरेपी हुई।
ट्यूमर पूरी तरह निकाल दिया गया
डॉक्टर्स ने बताया कि सितंबर में उसका ट्यूमर अप्रत्याशित रूप से 90% कम हो गया था। तब से अब तक वह पूरी स्वस्थ्य हो गया और उसका ट्यूमर पूरी खत्म हो गया है। इससे खुश होकर मेकनील ने डॉक्टरों की सराहना करने और स्काउट जैसे जानवरों के कैंसर को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिए सुपर बाउल फुटबॉल चैम्पियनशिप के दौरान एक विज्ञापन के प्रसारण के लिए 6 मिलियन डॉलर खर्चकिए हैं।उन्होंने इस विज्ञापन के जरिएलोगों से जानवरों की बीमारियों से जुड़े रिसर्च के लिए दान देने की अपील की है। मेकलीन कहते हैं कि मुझे विश्वास है कि लोग आगे आएंगे और यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन स्कूल ऑफ वेटरनरी मेडिसिन को सीधे दान करेंगे।