उत्तराखंड में फिर करवट लेगा मौसम, तेज आंधी के साथ बारिश-ओलावृष्टि का अनुमान
देहरादून। थोड़ी गर्मी के साथ ही उत्तराखंड में दो दिन बाद मौसम फिर करवट बदलेगा। 10 व 11 मई को प्रदेश में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को अगले पांच दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए यह जानकारी दी है।
विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह लगातार हल्की बारिश, कुछ जगहों पर ओले पड़ने का सिलसिला भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आठ मई को प्रदेश के अनेक हिस्सों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। नौ मई को प्रदेशभर के अनेक स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
कुछ जगहों पर तेज आंधी भी आ सकती है। दस मई और 11 मई को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान बारिश का सिलसिला भी जारी रह सकता है। कईं जगहों पर बादलों की तेज गरज के साथ बिजली भी चमकेगी।
दूसरी ओर, बृहस्पतिवार को प्रदेशभर में आंशिक बादल छाए रहे। राजधानी में भी आंशिक बादलों के बीच धूप खिली। दिन का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।