आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
देहरादून। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दुश्मनों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड के वीर सपूत रुद्रप्रयाग निवासी ‘8 वीं गढ़वाल राइफल’ के आशीष सिंह ने वतन की हिफाज़त में अपने प्राणों की आहुति दे दी।
उनकी शहादत की खबर सुनकर उनके पैतृक गांव समेत पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर छा गयी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देवभूमि के लाल के इस महान बलिदान पर उन्हें नमन करते हुए शोक व्यक्त किया एवँ श्रद्धाजंलि अर्पित की।
सोशल मीडिया पर अपने शोक संदेश में सीएम ने कहा- जम्मू में आतंकी मुठभेड़ में रुद्रप्रयाग निवासी ‘8 वीं गढ़वाल राइफल’ के आशीष सिंह जी शहीद हुए हैं, शहीद की शहादत को शत-शत नमन। देश की रक्षा के लिए हमारे जवानों ने सर्वोच्च बलिदान किया है। एक ओर जहां हमें अपने शहीदों की शहादत पर गर्व है वहीं उनके खोने का भी बेहद दुःख है। ईश्वर शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें। सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है।