Breaking NewsUttarakhand
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसे दी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बेहड़ की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से की गई और उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट से स्वयं के संक्रमित होने की सूचना देते हुए उनके संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की है। हालांकि बेहड़ की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
वहीं उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामलों की रफ्तार बढ़ती जा रही है। दूसरे दिन भी प्रदेश में चार सौ से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, एम्स ऋषिकेश में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
इसमें तीन पुरुष और एक महिला मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 140 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 10886 पहुंच गई है। जबकि 6687 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।