Breaking NewsLifeNational
मोमबत्ती के जलने से उत्पन्न होती है सकारात्मक ऊर्जा, जानिए किस दिशा में लगाना होगा लाभदायक
वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार चीनी वास्तु में मोमबत्ती का बहुत खास महत्व है। आजकल बाजार में कई तरह की अलग-अलग डिजाइन वाली मोमबत्तियां, यानी कि कैंडिल्स देखने को मिलती है।
घर में अलग-अलग स्टाइल में लगी अलग-अलग रंगों की कैंडिल्स बहुत ही सुंदर लगती हैं। ये घर के माहौल में चार चांद लगा देती हैं और उसे खुशनुमा बना देती हैं।
कैंडिल्स लगाने से घर में एनर्जी का संतुलन बना रहता है। ये नेगेटिव एनर्जी को दूर करके उसे पॉजिटिव एनर्जी में बदल देते हैं। कहते हैं कैंडिल्स से निकलने वाली ऊर्जा निगेटिव ऊर्जा को काट देती है जिससे पॉजिटिव एनर्जी अपने आप ही बढ़ जाती है।
लेकिन कैंडिल्स लगाने के लिये जगह का चुनाव करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। अग्नि की दिशा दक्षिण होती है। अतः घर में कैंडिल्स लगाने के लिये आपको दक्षिण दिशा का ही चुनाव करना चाहिए।