Breaking NewsEntertainment
सुशांत की मौत के मामले में रूमी जाफरी से पूछताछ करेगी ईडी
मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच को मंजूरी देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी ने स्वागत किया है। अब इस केस की जांच सीबीआई के हाथों में सौंप दी गई है। दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में जुटा हुआ है। इसी सिलसिले में फिल्ममेकर रूमी जाफरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
ईडी ने अब तक कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं जिनमें रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा, उनकी पूर्व-मैनेजर श्रुति मोदी, उनके निजी स्टाफ रितेश मेवाती और दीपेश सावंत, सुशांत की बहन मीतू सिंह, उनके सीए संदीप श्रीधर और रिया के सीए रितेश शाह शामिल रहे हैं।