Breaking NewsNationalSports

इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली। आईपीएल 2020 की तैयारियों में व्यस्त चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शनिवार को एक परेशानी वाली खबर आई। टीम के मिडल ऑर्डर बैट्समैन सुरेश रैना यूएई से भारत लौट आए हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रैना इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल सकेंगे। रैना के लौटने की वजह व्यक्तिगत बताई गई है। हालांकि, खुद रैना ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा। माना जा रहा है कि वे आज शाम तक कोई बयान जारी कर सकते हैं।

33 साल के रैना आईपीएल में सीएसके के लिए अब तक 193 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 137 के स्ट्राइक रेट से करीब पांच हजार रन बनाए। इस दौरान 25 विकेट भी उनके नाम दर्ज हुए। इधऱ, शनिवार को चेन्नई टीम का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज है और हाल ही में इंडिया-ए टीम के साथ कई टूर कर चुका है।

सीएसके के एक और खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

रणजी ट्रॉफी में भी इस बल्लेबाज का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हालांकि, टीम ने इस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है। एक दिन पहले टीम के गेंदबाज के साथ सपोर्ट स्टाफ के 12 मेंबर्स संक्रमित पाए गए थे।

 

सीएसके ने क्या कहा?
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने टीम के ट्विटर हैंडल पर अपने नाम से बयान जारी किया। इसमें कहा- निजी कारणों के चलते सुरेश रैना भारत लौट आए हैं। वे इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। सीएसके इस वक्त सुरेश और उनके परिवार के साथ खड़ा है। रैना कुछ दिनों पहले टीम के साथ यूएई पहुंचे थे। इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं।

15 अगस्त को लिया था संन्यास
सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसी दिन धोनी ने भी संन्यास लिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने रैना को पत्र लिखकर भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को सराहा था।

रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले

रैना ने 18 टेस्ट में 768 और 226 वनडे में 5615 रन बनाए। रैना के नाम 78 टी-20 में 1605 रन हैं। टेस्ट में 1 और वनडे में 5 शतक लगाए। टी-20 में उनके नाम एक शतक है।

7 दिन के लिए क्वारैंटाइन थी टीम

दुबई में आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। चेन्नई की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी। इसके बाद 7 दिन के लिए पूरी टीम को क्वारैंटाइन किया गया था। चेन्नई की टीम को शुक्रवार से ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी। इसी दौरान टीम का एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 लोग पॉजिटिव आ गए। इसके बाद टीम का क्वारैंटाइन पीरियड 1 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

रैना का टूर्नामेंट से हटना सीएसके के लिए नुकसान

रैना के टूर्नामेंट से हटने पर आईपीएल के सीनियर ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि रैना की गैरमौजूदगी सीएसके के लिए बड़ा झटका है। वे आईपीएल के बड़े खिलाड़ी हैं। हालांकि, इस तरह के हालात में अगर कोई खिलाड़ी खुद को सौ फीसदी फिट नहीं समझता है और उसकी प्राथमिकताएं कुछ और हैं, तो उसे यह फैसला लेने का अधिकार है।

चेन्नई टीम कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील होती दिख रही

ऑफिशियल ने आगे कहा कि फिलहाल, आईपीएल पर तो कोई खतरा नहीं दिख रहा। लेकिन जिस तरह आईपीएल की एक टीम कोविड-19 का हॉटस्पॉट बनती दिख रही है। ऐसे में दूसरी फ्रेंचाइजियों और बीसीसीआई की चिंता बढ़ गई होगी। ऐसा होना लाजिमी भी है, क्योंकि अकेले चेन्नई टीम में कोरोना संक्रमण के 13 मामले सामने आ चुके हैं। यह सबके लिए परेशानी की बात है। खासतौर पर विदेशी खिलाड़ियों के मामले में। क्योंकि वे इस तरह की स्थिति में जल्दी घबरा जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button