Breaking NewsUttarakhand

सेना का हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्त

देहरादून। बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर को सुनकर शासन व प्रशासन के बीच हड़कम्प मच गया। आनन—फानन में पूरा प्रशासनिक अमला जानकारी इकट्ठा करने में जुट गया। गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल स्थित घसतोली क्षेत्र में युद्धाभ्यास के दौरान सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस खबर के प्रकाश में आते ही समूचे उत्तराखण्ड में हलचल तेज हो गई। बहरहाल राहत की बात ये है कि इसमें सवार सेना के पायलट समेत सभी 12 जवान सुरक्षित बताए जा रहे है। मौके पर प्रशासन की टीम रवाना हो चुकी है।

इन दिनों चमोली जनपद में सेना का युद्धाभ्यास चल रहा है। इसके तहत दुर्गम इलाकों में हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी जा रही है। जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह करीब नौ बजकर 24 मिनट पर हुआ। आईएएफ एमआई-17 वी-5 हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सेना के 12 ऑफिसर्स घसतोली में प्रैक्टिस कर रहे थे। युद्धाभ्यास के दौरान पायलट ने बदरीनाथ और माणा के बीच हेलीकॉप्टर की उड़ान भरी। इसी बीच तकनीकी गड़बड़ी के चलते हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।

चमोली के जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन के मुताबिक इन दिनों सेना की क्षेत्र में ट्रेनिंग चल रही है। माणा से करीब 17 किमी दूर घसतोली हेलीपैड से सेना के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, लेकिन कुछ देर में तकनीकी दिक्कत महसूस होने पर इसे घसतोली हैलीपैड पर ही लैंड किया गया। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर के एक पहिये को थोड़ा नुकसान पहुंचा। जिलाधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर के पायलट समेत सभी लोग सुरक्षित हैं।

कमिश्नर गढ़वाल विनोद शर्मा के मुताबिक, नियमित उड़ान के दौरान सेना का यह हेलीकॉप्टर चमोली जिले के घसतोली में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हेलीकॉप्टर को हल्का नुकसान पहुंचा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button