कंगना रनौत पर जावेद अख्तर ने किया मानहानि का केस, जानिए पूरा मामला
मुंबई। बॉलीवुड के बेहतरीन लेखक जावेद अख्तर इन दिनों कंगना रनौत से बेहद खफा चल रहे हैं। जावेद ने कंगना पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। एक्ट्रेस का ये मामला ऋतिक रोशन से जुड़ा हुआ है। एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने एक्ट्रेस से ऋतिक रोशन के खिलाफ कोई भी बात करने के लिए मना किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक सूत्र का कहना है कि ‘जावेद अख्तर काफी सहनशील स्वभाव के हैं लेकिन ये सब चीजें काफी समय से चल रही थीं। इसके खिलाफ ऐक्शन लेना जरूरी हो गया था। जावेद साहब ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है।’
अपनी बातों में सूत्र ने आगे कहा ‘मामला अब कोर्ट में है। जावेद साहब इस लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं। कोर्ट के बाहर किसी भी समझौते के लिए जावेद साहब तैयार नहीं हैं। कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी मुश्किलें असल में अब बहुत बढ़ेंगी।’
आपको बता दें, कंगना रनौत ने अपने एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्तों पर बात करते हुए कहा था कि “जावेद अख्तर जी ने मुझे अपने घर बुलाया था और उन्होंने वहां मुझसे कहा कि राकेश रोशन और उनका पूरा परिवार बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम कहीं नहीं जा सकोगी। वे तुम्हें जेल में डलवा देंगे और तुम्हारे पास खुद को नुकसान पहुंचाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा।
तुम सूइसाइड तक का सोच सकती हो। ये सारी चीजें उन्होंने मेरे से कहीं। उन्होंने ऐसा क्यों सोचा कि अगर मैं रितिक रोशन से माफी नहीं मागती हूं तो सूइसाइड कर लूंगी? वह मेरे ऊपर चिल्लाए, गुस्सा भी किया। मैं उनके घर पर बैठी हुई कांप रही थी।’